How many Sim Card on my name ? | RCTech Hindi


आए दिन खबरें देखने और सुनने को मिलती रहती है, कि किसी ने Fake मोबाइल नंबर का सहारा लेकर किसी के साथ धोकाधड़ी किया गया हो या किसी तरह की क्राइम हुई हो, तो आखिर फेक नंबर आते कहां से हैं ? इसके समझने के लिए मैं आपको कुछ साल पहले लेकर चलना चाहूंगा जहां पर आप लोग अगर सिम खरीदने जाते थे, तो आपसे आपकी आईडी की फोटो कॉपी और फोटो की कॉपी लिया जाता था और आपका सिम (मोबाइल नंबर) चालू करके दे दिया जाता था। 
लेकिन इस बीच यह हो सकता है कि आपकी आईडी और आपके फोटो का डुप्लीकेट कॉपी बनाकर कई और भी सिम लिया गया हो, क्योंकि उस समय अभी की तरह फिंगरप्रिंट या फोटो क्लिक नहीं किया जाता था, तो यह संभव हो सकता है कि आपके नाम से भी कोई सिम एक्टिव हो और उससे कोई गलत गतिविधियां होती हैं जिसका इल्जाम सीधे तौर पर आप पर लग सकता है, जिसके नाम से सिम है। तो अब आपके दिमाग में अब यह सवाल आ रहा होगा कि आप कैसे पता करो कि आपके नाम से कितने सिम कार्ड एक्टिव हैं और जो आपकी जानकारी में नहीं है उस मोबाइल नंबर उसको कैसे बंद किया जाए। तो मैं आप लोग को बता दूं भारत सरकार की तरफ से एक वेबसाइट पोर्टल को लॉन्च किया गया है। जहां पर आप चेक कर सकते हो कि आपके नाम से कितने मोबाइल नंबर सक्रिय हैं और जिस नंबर को आप बंद करना चाहते हो उसके लिए रिपोर्ट कर उसे बंद भी करवा सकते हो तो चलिए जानते हैं कैसे ?

आपके नाम से कितने Mobile Number है, ऐसे देखें :-

  • अपने मोबाइल में किसी भी Browser Open कर इस Websete को खोलें 

  • Enter Your Mobile Number में अपना दस अंकों का मोबाइल नम्बर डालें 

  • मोबाइल नंबर डालने के बाद Request OTP बटन पे क्लिक करें 

  • OTP डालने के बाद Validate के बटन पे क्लिक करें. 
  • अब आपके सामने आपके नाम से जितना भी Mobile Number है वो सभी दिखने लगेंगे. 

  • जिसके बाद आप किसी भी मोबाइल नंबर को select कर manage कर सकते हैं।
 आपके नाम से कितने मोबाइल नंबर है 👇 देखें वीडियो👇