How To Transfer Whatsapp Messages to Telegram | RCTech Hindi

WhatsApp के Chat को Telegram में Transfer करो : Whatsapp एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जो आसानी से आपको किसी भी मोबाइल में देखने को मिल जाता है, और जैसा की आप सभी को पता होगा व्हाट्सएप की नई पॉलिसी आ चुकी है। जिसे लोग मानने से इंकार कर रहे हैं और इसी बीच Whatsapp से मिलते-जुलते एप्लीकेशन को फायदा हो रहा है,और इसमें Telegram भी एक है, मतलब यह बोला जा सकता है कि Whatsapp की नई पॉलिसी आने के बाद Telegram को फायदा हो रहा है और कहीं ना कहीं लोग व्हाट्सएप को छोड़कर टेलीग्राम में शिफ्ट हो रहे हैं


लेकिन टेलीग्राम के ऐसे यूजर्स जो व्हाट्सएप को छोड़कर टेलीग्राम को अपना लिया है, उनको कहीं ना कहीं
व्हाट्सएप्प के डाटा को टेलीग्राम में पर बैकअप करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसे ध्यान में रखते हुए टेलीग्राम ने एक नया फीचर जारी कर दिया है, जिसके तहत आप टेलीग्राम में व्हाट्सएप के सारे चैट से जुड़ी डाटा को ट्रांसफर कर सकते हो और यह सुविधा android और iOS यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है। तो ये उन सभी लोगों के लिए एक अच्छा अपडेट जारी है जो अब व्हाट्सएप को छोड़ टेलीग्राम में आ गए हैं और Whatsapp के Data को Telegram में Tranafer करना चाहते हैं।

Whatsapp के Chat को Telegram में कैसे Transfer करें ?

  • अपने Whatsapp को Open करें
  • जिसके Chat को आप Telegram में चाहते हो उसको Select करें
  • फिर side में ऊपर दिए हुए थ्री डॉट पे Click करें
  • जिसके बाद आपके मोबाइल में मौजूद App के Shortcut नज़र आयेंगे, जहाँ पर आप Telegram का चुनाव करें
  • जिसके बाद Telegram में जिस Account में आप ये chat चाहते, उस Account को नाम या Mobile नम्बर से Search कर Select करें
  • इतना करते ही आपके Whatsapp के Chat Telegram में Transfer हो जायेगें
  • तो आप इस तरीके से एक एक करके आप अपने Whatsapp के सारे Chat को Telegram में Transfer कर सकते हो।

 WhatsApp के Chat को Telegram में Transfer कैसे करें, सीखतें हैं वीडियो के माध्यम से। 👇