WhatsApp के Chat को Telegram में Transfer करो : Whatsapp एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जो आसानी से आपको किसी भी मोबाइल में देखने को मिल जाता है, और जैसा की आप सभी को पता होगा व्हाट्सएप की नई पॉलिसी आ चुकी है। जिसे लोग मानने से इंकार कर रहे हैं और इसी बीच Whatsapp से मिलते-जुलते एप्लीकेशन को फायदा हो रहा है,और इसमें Telegram भी एक है, मतलब यह बोला जा सकता है कि Whatsapp की नई पॉलिसी आने के बाद Telegram को फायदा हो रहा है और कहीं ना कहीं लोग व्हाट्सएप को छोड़कर टेलीग्राम में शिफ्ट हो रहे हैं।
Whatsapp के Chat को Telegram में कैसे Transfer करें ?
- अपने Whatsapp को Open करें
- जिसके Chat को आप Telegram में चाहते हो उसको Select करें
- फिर side में ऊपर दिए हुए थ्री डॉट पे Click करें
- जिसके बाद आपके मोबाइल में मौजूद App के Shortcut नज़र आयेंगे, जहाँ पर आप Telegram का चुनाव करें
- जिसके बाद Telegram में जिस Account में आप ये chat चाहते, उस Account को नाम या Mobile नम्बर से Search कर Select करें
- इतना करते ही आपके Whatsapp के Chat Telegram में Transfer हो जायेगें
- तो आप इस तरीके से एक एक करके आप अपने Whatsapp के सारे Chat को Telegram में Transfer कर सकते हो।