जिस तरह नार्मल फीचर्ड फोन की जगह स्मार्टफोन ने ले लिया है, उसी प्रकार अब नॉर्मल टीवी के जगह स्मार्ट टीवी ने ले लिया है, और बात करें स्मार्ट टीवी हो या नॉर्मल टीवी हमें अगर Live TV Show देखना है, तो इसके लिए केवल टीवी का सेटअप बॉक्स हमें लगाना पड़ता है। जिसके लिए हमें महीनें या सालाना पैसे भी देने पड़ते हैं। लेकिन दोस्तों आज हम यहां बात करने वाले हैं, अगर आप Jio का नंबर यूज करते हो तो आप सभी टीवी शो (Live TV) को फ्री में अपने टीवी पर देख सकते हो। अगर आपके पास एक android और Smart TV है तो। चलिए देखते हैं कैसे ?
कैसे देखें Live TV अपने TV पे फ्री में ?
- फ्री में लाइव TV देखनें के लिये आपको Jio TV एंड्रॉइड App चाहिए जो TV के लिए बना हो.
- Jio TV for Android TV को डाउनलोड करें यहां क्लिक कर "DOWNLOAD"
- अब अपने एंड्रॉयड टीवी में Jio TV for TV एप्प को install करें, सभी Permission को Allow करते हुए।
- Install करने के बाद OTP User ऑप्शन पे क्लिक कर अपना Jio का मोबाइल नम्बर Enter करे SUBMIT कर दें।
- आपके मोबाइल पे आये OTP को दर्ज़ कर VERIFY करें.
- अब आप अपने Android TV का Jio TV चलना शुरु हो जाएगा और इसे आप अपने मोबाइल में Jio TV अप्प को जिस तरह कंट्रोल करते हो ,उस तरह कर पाओगे और Live TV का मज़ा फ्री में ले सकते हो।