Google ने दी चेतावनी: Chrome ब्राउज़र इस्तेमाल करने वाले जल्दी करो ये काम

Google Chrome Update: Chrome इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान क्योंकि Google ने बताया है- आपके Google Chrome के जरिये कभी भी हैकर आपके कंप्यूटर/मोबाइल को हैक कर सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि खुद Google ने दो ऐस कमियों को Chrome में ढूंढ निकाला है, जिसके मदद से आपके डिवाइस को हैक किया जा सकता था, लेकिन अब इसको Fix कर लिया गया है। वहीं बात करें 11 ऐसे बग भी निकले हैं जिसकी मदद लेकर हैकर आप को निशाना बना सकते हैं और आपके डिवाइस को हैक कर सकते हैं फिलहाल इसको भी फिक्स कर लिया गया है। गूगल की तरफ से जो जानकारी मिल ही उसमे ये भी बताया गया है दो ऐसे बग मिले हैं जिसको गूगल फिक्स करने में असमर्थ रहा है और जिसे ध्यान में रखते हुए गूगल ने अपने सभी Chrome यूज़र्स को नए Update की जानकारी अपने ब्लॉग के माध्यम से प्रदान की है और बोला गया है कि जल्द से जल्द अपने गूगल क्रोम ब्राउजर को तुरंत अपडेट कर ले वरना, आप पर किसी तरह के साइबर हमले हो सकते हैं।

Chrome का नया अपडेट किसके लिए है ?

Google Chrome नया अपडेट Windows, Mac, Android और साथ ही Linux यूजर के लिए भी रोलआउट किया गया है। अगर नए Chrome अपडेट Version की बात करे तो Google ने सिक्योर वर्जन 93.0.4577.82 है। जिसके बारे में गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से भी जानकारी उपलब्ध कराई है।

Chrome अपडेट के बारे में पता कैसे लगायें ?

गूगल क्रोम आपका अपडेट है या नहीं इसको पता लगाने के लिए आपको सबसे पहले जिस नए वर्जन को रोलआउट किया गया है उससे आपको अपने यूज़ कर रहे वर्जन को मिलाप करना होगा और देखना होगा आप कौन से वर्जन को अभी यूज़ कर रहे हो - जिसके लिए आप अपने Chrome को ओपन करो और Help सेक्शन में जाकर About के बटन पर क्लिक कर अपने गूगल क्रोम के वर्जन के बारे में जान सकते हो।

Google Chrome अपडेट कैसे करें ?

Android यूजर्स Chrome Update कैसे करें :-

  • अपने एंड्राइड फोन या टेबलेट मैं Google Play Store को ओपन करें।
  • Search बार मे Chrome सर्च करें सर्च करें.
  • जिसके बाद आपके सामने Update का ऑप्शन आ जाएगा जिस पर क्लिक करके Chrome को अपडेट कर ले। अगर Update का ऑप्शन ना सो कर रहा हो मतलब आपका गूगल Chrome पहले से अपडेट है।

Windows यूजर Chrome Update कैसे करें :-

  • अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर Chrome ब्राउजर ओपन करें
  • जिसके बाद आपको राइट कॉर्नर पर Google Chrome Update बटन मिलेगा जिस पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद अपडेट होने के लिए स्टार्ट हो जाएगा और आपका Chrome हो जाएगा।
  • अगर आपको यह Update बटन नहीं मिलता है मतलब आपका Chrome पहले से अपडेट है।

iOS यूजर्स Chrome Update कैसे करें :-

  • अपने iPhone या iPad को अपडेट करने के लिए App Store ओपन करें 
  • अब राइट कॉर्नर पर प्रोफाइल पर टैप करें.
  • अब थोड़ा स्क्रोल करते हुए Google Chrome को खोजें.
  • अगर Chrome सूची में मिलता है तो उसे इंस्टॉल करने के लिए अपडेट करें या उस पर टैप करें.
  • जिसके बाद हो सकता है आपके Apple ID और पासवर्ड भी मांगा जाए - जिसे डाल करें आपका गूगल क्रोम अपडेट कर लें।