JioBook Laptop: JioPhone के बाद Jio का सस्ता Laptop आ सकता है जल्द | JioBook Laptop Launching Soon.

बहुत पहले से ही खबर निकल कर सामने आती रही है कि जल्द ही जियो अपने जियो बुक लैपटॉप को मार्केट में उतार सकती है| इससे जुड़ी एक जानकारी फिर एक लिक से निकल कर आ रही है, जहां पर बताया जा रहा है JioBook लैपटॉप जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। वही बात करें या लैपटॉप Bureau of Indian Standard जैसा की बात करें BSI वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। वहीं बात करें इसकी स्पेसिफिकेशन तो वेबसाइट पर Jio Laptop तीन वेरिएंट्स में लॉन्च होने की बातें कही जा रही है। अगर बात करें इंटरनल मॉडल के अलावा फिलहाल इस लैपटॉप से संबंधित ज्यादा जानकारी सामने निकलकर नहीं आई है। हालांकि जैसा कि आप सभी को पता होगा पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक यह संकेत मिले थे कि JioBook 4GLTE कनेक्टिविटी के साथ आ सकता है, वही प्रोसेसर की बात करें तो इसमें snapdragon प्रोसेसर यूज करने की बात भी कही गई थी, वही 4GB रैम और 64GB स्टोरेज भी मौजूद हो सकती है।
अब आपके दिमाग में एक सवाल आ रहा होगा की  JioBook Laptop भारत में कब लॉन्च होगी, क्या इसकी डेट है - तो दोस्तों आपको बता दूं फिलहाल JioBook लैपटॉप की लॉन्चिंग को लेकर कोई तारिक (Date) का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है, लेकिन यह बताया जा रहा है कि JioBook लैपटॉप तीन वैरिएंट्स में लॉन्च कर सकती है जिओ जो कुछ इस प्रकार है - 
1- NB1118QMW
2- NB1148QMW
3- NB1112MM 
अगर बात करें इसकी स्पेसिफिकेशन को लेकर तो अभी तक कोई पुख्ता जानकारी निकलकर सामने नहीं आईं हैं।