How To Use Android Apps on Computer/Laptops - कंप्यूटर में एंड्रॉयड ऐप कैसे चलाएं ?

अगर बात करें कंप्यूटर तो ज्यादातर लोग अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर Windows OS सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं, जो माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से आती है। वही दोस्तों बात करें स्मार्टफोन (Mobile) तो आपको ज्यादातर लोग Android OS से जुड़ी स्मार्टफोन को यूज करते हैं, लेकिन दोस्तों आज मैं बत करने वाला हूं, क्या मैं विंडोज आधारित किसी भी लैपटॉप/कंप्यूटर को प्रयोग में लेता हूं तो क्या मैं अपने कंप्यूटर पर android के एप्लीकेशन या बोले तो जो एप्लीकेशन हम अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में प्रयोग में लेते हैं क्या उसे हम अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में यूज कर सकते हैं। दोस्तों आज किस पोस्ट में मैं आप लोग को बताने वाला हूं की बिल्कुल आप ऐसा कर सकते हैं और स्मार्टफोन में जितने भी Android Apps आप यूज करते हो वह सभी एप्लीकेशन आप अपने Windows आधारित लैपटॉप/कंप्यूटर पर यूज में ले सकते हो। ( How to use android app on PC (Laptop/Computer )

कंप्यूटर पे Android apps कैसे चलायें ?

  • स्टेप 1: सबसे पहले इस BlueStacks डाउनलोड करें कंप्यूटर में 👉  Click Here 
  • स्टेप 2: BlueStacks को कंप्यूटर में Install करें
  • स्टेप 3: डेक्सटॉप पे BlueStack के Shortcut पे क्लिक करे Open/Launch करें
  • स्टेप 4: अब आपके स्क्रीन पे BlueStacks सॉफ्टवेयर Open हो जायेगा
  • स्टेप 5: अब PlayStore पे अपने Google Account से Signin करें
  • स्टेप 6: अब अपने मन चाहे Apps को इनस्टॉल कर यूज़ करें।
नोट :- कंप्यूटर में कम से कम Core 2Dual Processor, 4GB RAM होना अनिवार्य है, अन्यथा आपका कंप्यूटर Slow Work करेगा।

Your Questions !

  • How to use android apps on pc
  • How to use android apps on windows 11
  • How to use android apps on windows 10
  • How to use android apps on pc without emulat
  • Use android apps on pc
  • How to android apps on Laptop
  • How to use android app on computer