Mobile या Computer को Virus या Hack से कैसे बचाएं | How To Scan Virus in a File Online FREE

आए दिन किसी न किसी के Mobile को Hack कर लिया गया है या किसी के Computer को Hack कर लिया गया और यह खबरें आजकल मामूली सी हो गई है। 

बात करे किसी भी कंप्यूटर या मोबाइल को हैक करने के लिए या आपकी Data चोरी करने के लिए जो भी Hackers है या Scamer किसी ना किसी तरह के Virus-Software का इस्तेमाल करता है और यह Virus आपके Mobile या Computer में किसी न किसी software, video या किसी भी Data/File के माध्यम से पहुंचाया जाता है, जिसके बाद आपके मोबाइल और कंप्यूटर जैसी चीजें को उस virus software का इस्तेमाल करके Hack कर लिया जाता है।

अब ध्यान देने वाली बात यह है कि हम किसी भी software/app या किसी भी वीडियो या किसी भी तरह की data को अगर अपने फोन या कंप्यूटर में इस्तेमाल करते हैं तो कैसे हम पता कर पाएंगे कि हमारे उस software/App या वीडियो में virus है या नहीं, तो आपको इस पोस्ट में आपको इसका जवाब मिलने वाला है, क्योंकि इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कैसे आप पता कर सकते हो जो भी Data या file आपके पास है उसमें किसी तरह के Virus है या नहीं।

वही दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम यह भी जानने वाले हैं किसी भी तरह के URL लिंक अगर आपके पास आती है तो आप यह भी चेक कर पाओगे कि उस URL (Link) में किसी तरह वायरस तो नहीं या वह लिंक जहां पर आप को लेकर जा रहा है वहां पर किस तरह के virus तो मौजूद नहीं है, जिससे आपके मोबाइल या कंप्यूटर में वायरस ना पहुंचे तो इस पोस्ट में आपको यह बताने वाला हूं जिसके बाद आप अपने आप को हैक होने से बचा सकते हैं।

Computer या Mobile को Hack होने से कैसे बचाएं - How to protect computer or mobile from virus or hacking

अगर आप अपने कंप्यूटर के मोबाइल को हैक होने से बचाना चाहते हो तो कहीं-कहीं सबसे पहले आपको जो भी software/application का या किसी भी तरह का डाटा का अपने कंप्यूटर या मोबाइल में इस्तेमाल करते हो तो उसमें आपको यह पता करना है कि जिस Data को आप इस्तेमाल में ले रहे हो कहीं उसमें किस तरह के वायरस तो नहीं जिसके लिए आप antivirus का यूज कर सकते हो लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि जिस एंटीवायरस का यूज कर रहे हो वह एंटीवायरस उस virus को bypass कर दे मतलब नहीं पकड़ पाए.

अब ऐसे इस्तिथि में आपको Multiple Antivirus Software की आवश्यकता पड़ेगी ऐसा इसलिए क्योंकि एक एंटीवायरस आपके इस वायरस को नहीं पकड़ पाता है तो दूसरा एंटीवायरस आपके वायरस को पकड़ ले अगर वायरस फाइल में मौजूद है, तो अब मल्टीपल एंटीवायरस के लिए बहुत सारे पैसे यहां पर खर्चा करने की बातें अगर आप सोच रहे हो तो आप फालतू का सोच रहे , क्योंकि आज कि इस पोस्ट में मैं आप लोग को यह बताने वाला हूं कि Multiple Antivirus के साथ किसी भी तरह की फाइल को आप Scan कर सकते हो और पता कर सकते हो कि उस फाइल में किसी तरह के वायरस तो नहीं , वहीं अगर किसी भी तरह की अगर आपके पास है लिंक(url) आया है और आप पता करना चाहता हूं कि उस Link(URL) में किस तरह के वायरस है या नहीं उसको भी आप मल्टीपल एंटीवायरस के साथ बिल्कुल FREE में scan कर Check कर सकते हो तो चलिए जानते हैं कैसे.

How To Scan Virus in File Online - फाइल में Virus है या नहीं कैसे चेक करें

  • Stap 1 :- VirusTotal.com की वेबसाइट पर Browser में Open करें -या यहाँ क्लिक करें 👉 Click
  • Stap 2 :- अब File, URL और Search ऑप्शन दिखेगा
  • Stap 3 :-【 File】ऑप्शन पर क्लिक करें
  • Stap 4 :- अब Choose File पे क्लिक कर उस file/Data को चुने जिसे Scan करना है
  • Stap 5 :- अब [Confirm Upload] पर क्लिक करें
  • Stap 6 :- अब सभी Antivirus का रिजल्ट आपके सामने होगा और यह भी आपको को पता चल जाएगा इसमें Viruses है या नहीं वह भी Multiple Antivirus software के साथ.

How To Scan Virus in URL/Search Online - लिंक में Virus है या नहीं कैसे चेक करें

  • Stap 1 :- VirusTotal.com की वेबसाइट पर Browser में Open करें -या यहाँ क्लिक करें 👉 Click
  • Stap 2 :- अब File, URL और Search ऑप्शन दिखेगा
  • Stap 3 :- URL या Search ऑप्शन पर क्लिक करें
  • Stap 4 :- अब URL(Link) या Search को enter करें 
  • Stap 5 :- अब [Enter] पर क्लिक करें
  • Stap 6 :- अब सभी Antivirus का रिजल्ट आपके सामने होगा और यह भी आपको को पता चल जाएगा इसमें Viruses है या नहीं वह भी Multiple Antivirus software के साथ.