How to Link PAN Card with Aadhaar Card ? Pan Aadhar Link Kaise Kare | How to Check PAN Aadhar Link Status ?


PAN Card और Aadhar Card दोनों ही एक सरकारी दस्तावेज है जो किसी भी व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है खासकर अगर आप भारतीय हो तो, क्योंकि आधार कार्ड आपकी पहचान और पता प्रमाण करने के रूप में काम करता है, वही बात करें पैन कार्ड तो पैन कार्ड हमारा आयकर विभाग में खाता बनाने के लिए एक आवश्यक दस्तावेज है, लेकिन दोस्तों अगर आप का PAN Card आपके Aadhaar से Link नहीं है तो आपको कुछ समस्याएं आ सकती है, जैसा कि आपके बैंक खाते में किसी प्रकार की परेशानी हो सकती है, आपका बैंक खाता बंद हो सकता है। जैसा कि सरकार के नए नए नियम लागू होते रहते हैं और हाल ही में Incom Tax Department की तरफ से एक नियम जारी किया गया जहां पर बताया गया है अभी तक आपने अपने PAN को अपने Aadhaar कार्ड से लिंक नहीं किया है, तो जल्द से जल्द करवा लें जिसके लिए डेडलाइन भी जारी कर दी गई है जो है 30 जून 2023 है, मतलब 30 जून तक आपको अपने पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक करवा लेना है, अगर पहले से लिंक है तो अच्छी बात है और अगर आपका PAN Card आपके Aadhaar Card से Link नहीं है या लिंक है। इसको लेकर पूरी जानकारी आपको आज की इस पोस्ट में मिलने वाली है, जहां पर हम यह भी जानेंगे कि आधार कार्ड आपके पैन कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे चेक करें, वही हम यह भी सीखेंगे कि अगर आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक नहीं है तो उसको कैसे लिंक किया जाए वह भी अपने मोबाइल या अपने लैपटॉप का यूज करके घर बैठे।

How to Check PAN Aadhar Link Status ?

पैन आधार लिंक स्थिति जानना आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है, जिसके लिए आपको कुछ निम्न चरणों का पालन करना है। जिससे आपका पैन आधार Linking Status पता चल जाएगा।

  1. सबसे पहले Income Tex Department की official वेबसाइट पर जाएं या Website पर जाने के लिए यहां क्लिक करें www.incometax.gov.in
  2. अब आपको अपना PAN Number और Aadhaar नंबर दर्ज करना होगा
  3. अब आपकी सारी जानकारी सही-सही दर्ज करने के बाद 'Submit' बटन पर क्लिक करें
  4. अब आपके Aadhar PAN link Status पता चल जाएगा

या 

अगर आप चाहें तो ऐसे मत के जरिए भी अपने पैन आधार कार्ड के लिंक स्टेटस को जान सकते हैं, जिसके लिए आपको नीचे गए न्यू स्टेप का फॉलो करते हुए SMS करना है 

(How can I check my Aadhar and PAN is Linked through SMS ?)
  • Step 1. Compose a New SMS and Type UIDPAN<space>Enter 12 Digit Aadhar Number<space>Enter 10 digit PAN Number
  • Step 2. Send to Either 567678 or 56161.
यह तो रह गया पैन आधार से लिंक है या नहीं स्टेटस चेक करने का तरीका अब हम जानेंगे कि अगर हमारा पैन आधार से लिंक नहीं है तो कैसे लिंक किया जाए.

How to Link PAN Card with Aadhar Card

PAN Card और Aadhaar Card को Link करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए जो कुछ इस प्रकार हैं ।
  • Aadhar Card
  • PAN Card
  • मोबाइल नंबर (जिसमें आपका आधार कार्ड लिंक हो)

पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने के लिए आप नीचे निम्नलिखित चरणों का पालन करें:-

  1. सबसे पहले Incomtax department की ऑफिशल वेबसाइट पर या यहां क्लिक करें 👉 www.incometax.gov.in
  2. Quick Links में 'Link Aadhaar' ऑप्शन पर क्लिक करें
  3. पैन कार्ड के बॉक्स में अपना PAN नंबर और आधार कार्ड के बॉक्स में अपना Aadhaar नंबर दर्ज कर "Validate" बटन पे क्लिक करें
  4. अब आपके सामने "Continue To Pay Through E-Pay Tax" का बटन आएगा उस पर क्लिक करें
  5. अब फिर से अपना PAN नंबर और MOBILE नंबर दर्ज कर "Continue" बटन पर क्लिक करें
  6. अब मोबाइल में आए OTP को दर्ज करें और 'Continue' का बटन क्लिक करके Payment करें
  7. Payment Complete होने के बाद आपका PAN और Aadhaar सफलता पूर्वक Link हो जायेगा।

तो आपने देखा हमने कितने आसान तरीके से अपने पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक किया, आसा करता हूं यह पोस्ट आपको काफी सहायता करेगी आपके पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए, वही दोस्तों अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वीडियो भी देख सकते जो आपके हमारे Youtube चैनल - https://youtu.be/is57X4-eiLc देखें और बताये गये स्टेप्स का पालन करें


Our queries :-
pan card ko aadhar se kaise link kare
how to link pan card to aadhar card
pan aadhar link online
aadhar pan card link
pan card link aadhar card
how to link aadhar card with pan card
how to link pan card with aadhar card
aadhar link pan card online
aadhar card ko pan card se kaise link kare
how to link pan card to aadhar card free
how to link pan with aadhar
pan card aadhar card link
aadhar pan link kaise kare
how to link aadhaar with pan card
pan
aadhar